Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 3 दिन से बेरिल तूफान में फंसी टीम इंडिया बारबाडोस से रवाना हो गई है। टीम को एयर इंडिया की ‘चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ चार्टर्ड फ्लाइट से वापस लाया जा रहा है। टीम गुरुवार सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
बुधवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिवम दुबे सहित कई खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट की है।
सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, हालांकि अब तक इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है। इस पर BCCI से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार को अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया। इससे पहले टीम को ब्रिजटाउन से शाम 6 बजे स्थानीय समयानुसार (3 जुलाई, 3:30 AM भारतीय समयानुसार) रवाना होना था।