• Fri. Sep 13th, 2024

ग्रेटर नोएडा में भयानक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचला, 4 की मौत

Greater Noida Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भयानक सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे 7 लोगों को कुचल दिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हीरो मोटर्स कंपनी की लेबर शिफ्ट छूट रही थी। उसी दौरान बस की चपेट में 7 लोग आ गए। हादसे के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घायलों को इलाज के इल निठारी के एक अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सफदरजंग रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान संकेश्वर कुमार के रुप में हुई है जो बिहार के मुंगेर के खड़िया का रहने वाला था। दूसरा मोहरी कुमार वो भी बिहार का ही रहने वाला था। वहीं सतीश मेजा जो गौतमबुद्धनगर के कपूरी थाना और गोपाल गौतमबुद्धनगर का रहने वाला था।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *