आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से शहर के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बनाई गई स्पेशल सर्विलांस टीम (SST) और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) द्वारा की जा रही है। इन चेकिंग अभियानों के दौरान अब तक ₹2,16,89,000 की बेहिसाब नकदी जब्त की जा चुकी है।
इसके साथ ही पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान और ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाया है। इस कार्रवाई में 27 आग्नेयास्त्र, 37 जिंदा कारतूस और 142 चाकू व कुल्हाड़ी बरामद की गई हैं। संबंधित मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए गए हैं। एहतियातन, कमिश्नरेट क्षेत्र में मौजूद 3,760 लाइसेंसधारी हथियारों में से 3,069 हथियार पुलिस के पास जमा कराए गए हैं।
अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ भी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। अभियान के दौरान करीब 13,215 लीटर देसी, विदेशी और गांव की अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹10.92 लाख बताई गई है। वहीं, नशीले पदार्थों से जुड़े 2,919 मामलों में 3,144 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इन मामलों में गांजा, एमडी, हशीश, कोकीन और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनका कुल बाजार मूल्य करीब ₹78.35 करोड़ आंका गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पूरे शहर में सख्त निगरानी जारी रहेगी।

