Seema Haider : पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। इस बीच उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सीमा हैदर को वापस भेजने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उसने भारत में अब तक शांति व्यवस्था को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। Seema Haider : पत्रकारों से बात कर क्या बोली मीनाक्षी ?
बागपत में मीडिया से बातचीत करते हुए मीनाक्षी भराला ने कहा कि पता नहीं सीमा हैदर को इतनी लाइमलाइट क्यों दी जाती है। उसने शादी की है, उसके बच्चे हैं और वह अब भारत में सुकून से रह रही है। जब वह किसी तरह की अशांति नहीं फैला रही है तो उसे यहां से भेजने की कोई जरूरत नहीं है। बाकी निर्णय सरकार का है कि वह इस पर क्या कार्रवाई करती है। सीमा हैदर अब भारतीय संस्कृति में ढल चुकी है और उसका जीवन यहीं स्थिर हो चुका है। ऐसे में लगातार उसके खिलाफ बयानबाज़ी करना और उसे मुद्दा बनाना उचित नहीं है। Seema Haider : सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वहीं दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स और राजनीतिक व्यक्तियों ने सीमा हैदर को लेकर सवाल खड़े किए हैं और उसे पाकिस्तान वापस भेजने की मांग की है। वहीं, एक वर्ग ऐसा भी है जो मानता है कि सीमा अब भारत में रह रही है, उसने विवाह किया है और भारतीय जीवनशैली अपना चुकी है, इसलिए उसे भारत में ही रहने देना चाहिए। यह भी पढ़े…