यमुना का रौद्र रूप सामने आया
हरियाणा के हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी मंगलवार शाम से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा पहुंचना शुरू हो गया था जिसके कारण आज जमुना अपने पूरे उफान पर है, उसका जलस्तर बढ़ गया है और यहां बने फार्म हाउस में पानी भर गया है. वहां से लोगों को निकाल कर बाढ़ पीड़ितों के लिए शेल्टर होम में भेजा जा रहा है. वही जेवर क्षेत्र में हजारों बीघा जमीन पर खड़ी फसल डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
नोएडा के सेक्टर 168 स्थित एक सोसाइटी की ऊंची बिल्डिंग देखने पर दूर-दूर तक जमुना की डूब क्षेत्र में भरा हुआ पानी नजर आ रहा है. जमुना का जलस्तर भी 199 मीटर पर कर गया है, जिसके चलते डूब क्षेत्र और खेतों में खड़ी फैसले डूब गई हैं और जमुना का पानी पुस्ता तक पहुंच गया है। डीएम मेधा रूपम ने इलाके का दौरा कर डूब क्षेत्र से निकल गए लोगों से बातचीत की है और उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है. डीएम ने डूब क्षेत्र से निकल गए लोगों के लिए बनाए गए सेंटर होम का भी दौरा किया है.
पुलिस और प्राधिकरण ने मिलकर डूब क्षेत्र में मौजूद 2000 मवेशियों को बाहर निकाला है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने के साथ-साथ उनके चारे की व्यवस्था की है. बाढ़ पीड़ितों के लिए कमेटी किचन की शुरुआत की गई है जहां लोगों को दो समय का भोजन दिया जा रहा है।