सूरजपुर-कासना रोड पर डीएम कार्यालय के सामने ही मुख्य सड़क पर बारिश की वजह से गड्ढ़े बन गए हैं। इस सड़क पर भारी वाहनों की भी आवाजाही रहती है। मलकपुर रोटरी, घंटा चौक पर मुख्य चौराहे पर ही गड्ढ़े हो गए हैं। ऐसे में यहां वाहन फंसते हैं और ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं। 130 मीटर रोड पर ग्रेनो प्राधिकरण के पास ही गड्ढ़ा हो गया। यहां मिट्टी डाल दी गई। यहां वाहनों की आवाजाही की वजह से यह मिट्टी अब बाहर निकल आई है। इससे यहां मुश्किल खड़ी हो रही है। ग्रेनो प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने बताया कि बारिश में सड़क सुधार और पैचवर्क का काम नहीं हो सकता। ऐसा करने पर सड़क में फिर से गड्ढ़ा हो जाएगा। बारिश जैसे ही एक-दो दिन रुकेगी। प्राथमिकता पर काम शुरू करा दिया जाएगा जिससे लोगों को दिक्कतें नहीं हों।
ग्रेटर नोएडा: मौसम साफ होते ही शुरू होगा गड्ढ़े भरने का काम

सूरजपुर-कासना रोड पर डीएम कार्यालय के सामने ही मुख्य सड़क पर बारिश की वजह से गड्ढ़े बन गए हैं। इस सड़क पर भारी वाहनों की भी आवाजाही रहती है। मलकपुर रोटरी, घंटा चौक पर मुख्य चौराहे पर ही गड्ढ़े हो गए हैं। ऐसे में यहां वाहन फंसते हैं और ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं। 130 मीटर रोड पर ग्रेनो प्राधिकरण के पास ही गड्ढ़ा हो गया। यहां मिट्टी डाल दी गई। यहां वाहनों की आवाजाही की वजह से यह मिट्टी अब बाहर निकल आई है। इससे यहां मुश्किल खड़ी हो रही है। ग्रेनो प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने बताया कि बारिश में सड़क सुधार और पैचवर्क का काम नहीं हो सकता। ऐसा करने पर सड़क में फिर से गड्ढ़ा हो जाएगा। बारिश जैसे ही एक-दो दिन रुकेगी। प्राथमिकता पर काम शुरू करा दिया जाएगा जिससे लोगों को दिक्कतें नहीं हों।