यूपी के बांदा में देर रात महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री कोच पर आग लगने की जैसे ही सूचना मिली तो यात्रियों सहित पुलिस महकमें में अफरा तफरी का माहौल मच गया, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले आरपीएफ, जीआरपी सहित शहर कोतवाली की भारी पुलिस स्टेशन पर पहुंची और स्टेशन में ट्रेन पहुंचते ही पुलिस ने पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की है, वही जांच के दौरान पता चला कि यात्री कोच में लगे फायर सिलेंडर की पिन निकल जाने के कारण गैस लीक हो रही थी जिससे धुवां निकल रहा था, जांच के दौरान तकरीबन 30 मिनट तक महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन को स्टेशन पर ही खड़ी रही।
दरअसल देर रात जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री के द्वारा इमरजेंसी नंबर पर सूचना दी गई कि यात्री कोच में आग लग गई है, सूचना मिलते ही स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी सहित शहर कोतवाली की पुलिस स्टेशन परिसर पर जा पहुंची, वही ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही पूरे पुलिस महकमें ने ट्रेन के हर यात्री कोच की एक-एक करके बारीकी से जांच की वहीं जांच के दौरान पता चला कि यात्री कोच में लगे फायर सिलेंडर की पिन निकल गई थी जिससे धुवां निकल रहा था, वही जांच के दौरान तकरीबन आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर रखा गया और जांच पूरी होने के बाद बिना किसी नुकसान के महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन को स्टेशन से सकुशल रवाना किया गया है।