• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: जेवर एयरपोर्ट के लिए प्रयागराज से मिलेगी सीधी फ्लाइट

नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का जल्द ही शुभारंभ होना है। इस एयरपोर्ट से प्रयागराज की भी सीधी हवाई कनेक्टिविटी होगी। विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा प्रयागराज से जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी।

नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का जल्द ही शुभारंभ होना है। इस एयरपोर्ट से प्रयागराज की भी सीधी हवाई कनेक्टिविटी होगी। विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा प्रयागराज से जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के मार्च माह से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इस उड़ान को शामिल किया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ होने के बाद प्रयागराज-जेवर विमान की समय सारिणी जारी की जाएगी।

जेवर एयरपोर्ट के लिए उड़ान शुरू होने से प्रयागराज से नोएडा या ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों की राह आसान हो जाएगी। डीजीसीए के समर शेड्यूल में इस विमान के संचालन की मंजूरी दे दी गई है। मार्च माह के अंतिम सप्ताह से डीजीसीए का समर शेड्यूल प्रभावी हो जाएगा। प्रयागराज एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में लगने वाले जाम की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लोगों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने में काफी समय लग जाता है। जेवर एयरपोर्ट के लिए प्रयागराज से सीधी विमान सेवा शुरू होने से लोगों को सुविधा होगी।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )