Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर के थाना कर्नलगंज इलाके में स्थित पीपीएम मार्केट में अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स सहित तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखो रुपए की जेवरात सहित और हजारों की नगदी लेकर फरार हो गए।दुकान मालिको ने जब दुकान खोला तो घटना की जानकारी हुई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम सहित डाग स्क्वाट घटना स्थान पर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक वैजनाथ ज्वेलर्स के पार्टनर दिलीप अग्रवाल ने बताया देर रात इनके शो रूम में चोर घुसे थे और चांदी के वर्तन और जेवर ले गए है।हिसाब मिलाया जा रहा है।उसके बाद ही जानकारी हो पाएगी की कितने की चोरी हुई है।वही चोरों ने बगल के J gaf ट्रेलर की दुकान में भी आठ हजार की नगदी और अपनी नाप के सिले सिलाए कपड़े अपने साथ ले गए और बगल में आइस क्रीम की दुकान में ऊपर खिड़की तोड़कर दुकान के अंदर घुसा और बड़े आराम से आइस्क्रीम खाकर दुकान में रखे परफ्यूम भी चोरी कर ले गए।वही मौके पर पहुंचे डीसीपी सेंटर आरएस गौतम ने बताया की घटना स्थल पर जांच की जा रही है। वैजनाथ के मालिक के अनुसार चांदी के बर्तन और जेवरात की चोरी हुई है।छानबीन कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।वही पीपीएन मार्केट के अन्य दुकानदारों में चोरी को लेकर आक्रोश था उनका कहना था की पूर्व में दर्जनों पर चोरी की घटना हुई थी।चोर एसी में लगे तांबा काट कर ले जा चुके है। जिसकी लिखित शिकयत थाना कर्नलगंज में की गई लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया जन की वैज नाथ ज्वेलर्स की दुकान में पूर्व में सेंध लगाकर करोड़ों की चोरी हुई थी पुलिस ने खुलासा भी किया था लेकिन माल बरामद नही हुआ था था।वही कानपुर के अति भीड़ भाड़ वाले इलाका परेड पीपीएन मार्केट में एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे है।