Report By : Rishabh Singh,ICN Network
कानपुर में लोकसभा चुनाव के नामांकन के चलते कलक्ट्रेट से होकर लोगों को गुजरने में दिक्कत न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। फूलबाग से आने वाले वाहन अब मेघदूत तिराहे से वीआईपी रोड नहीं जा सकेंगे। वाहन बड़ा चौराहा होकर जाएंगे। कंपनीबाग की ओर से आने वाले वाहन मर्चेंट तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ये मर्चेंट चैंबर चौराहे से दाएं मुड़कर सिलबर्टन तिराहे, एमजी कॉलेज चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। • कोतवाली की तरफ से कचहरी की ओर जाने वाले वाहन नगर निगम इंटर कॉलेज में अपने वाहन पार्क करेंगे।- मेघदूत तिराहा की तरफ आने वाले वाहन सरसैया घाट चौराहे से घाट की ओर सड़क के दोनों पटरियों पर पार्क करेंगे।
- कंपनीबाग की तरफ से आने वाले वाहन डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम में पार्क करेंगे।
- नगरनिगम इंटर कॉलेज के सामने फुटपाथ और एमजी कॉलेज चौराहा के पास खाली मील की जमीन पर पार्क करेंगे।