• Sun. Jan 25th, 2026

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा का ट्रेलर रिलीज,15 मार्च को स्क्रीन पर होगी रिलीज…

Report By : ICN Network Entertainment 
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘योद्धा’ का टीजर आउट हो गया है। इस 60 सेकंड के टीजर में एक्टर प्लेन के अंदर जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखे। ‘योद्धा’ 15 मार्च को रिलीज होगी। टीजर की शुरुआत प्लेन हाइजैक के सीन से होती है। जहां पायलट द्वारा 7500 कोड स्क्वॉक किया जाता है, जिसका मतलब होता है कि प्लेन हाइजैक हो चुका है। फिर आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा हाथ में गन लिए, कमांडो के रोल में दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। एयर होस्टेस के किरदार में दिशा पाटनी की झलक भी देखने को मिली। इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

योद्धा’ का पोस्टर लॉन्च भी शानदार अंदाज में किया गया था ‘योद्धा’ के मेकर्स ने हाल ही में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। इसमें प्रोफेशनल स्काई डाइवर्स दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर फिल्म का पोस्टर लॉन्च करते नजर आ रहे थे।

‘योद्धा’ को सबसे पहले 7 जुलाई 2023 में रिलीज किया जाना था, हालांकि कुछ दिक्कतों के चलते फिल्म को टाल दिया गया। फिल्म की दूसरी रिलीज डेट 15 सितंबर थी, हालांकि ‘जवान’ से क्लैश रोकने के लिए फिल्म को फिर पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)