• Sun. Feb 23rd, 2025

TV एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के घर हुई चोरी, नौकर लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार

ByIcndesk

Jan 5, 2024
Report By : ICN Network (Entertainment)

‘भाबीजी घर पर हैं!’ में गोरी मैम यानी अनीता भाभी का रोल निभाने वाली नेहा पेंडसे के घर लाखों की चोरी होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नेहा पेंडसे का नौकर उनके घर से 6 लाख की जूलरी चुराकर फरार हो गया है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने नौकर के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल ही मामले में कार्रवाई करते हुए नौकर को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेहा पेंडसे के पति शार्दुल के साथ मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित एरीतो बिल्डिंग में रहती हैं। शार्दुल के ड्राइवर ने नौकर के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए बताया कि 28 दिसंबर को चोरी हुई है। नेहा पेंडसे के पति शार्दुल के घर से एक गोल्ड का ब्रेसलेट और एक डायमंड की अंगूठी चुरा ली गई। वो दोनों चीजें नेहा ने पति शार्दुल को गिफ्ट में दी थीं।

पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार
मामले में ड्राइवर का कहना है कि नौकर का नाम सुमित कुमार सोलंकी है। जिसकी नजर जूलरी पर पड़ी तो वो चुरा कर फरार हो गया। सुमित कुमार सोलंकी, नेहा पेंडसे के घर में ही उन्हीं लोगों के साथ रहता था। ड्राइवर का कहना ये भी है कि शार्दुल ने चोरी का शक होने पर घर के सभी नौकरों को बुलाकर पूछताछ की। पर सोलंकी तब कोलाबा में था। उसे बुलाकर भी पूछा गया तो उसने टालमटोल कर दी। शार्दुल और नेहा पेंडसे को नौकर सुमित कुमार सोलंकी पर ही शक था, और उन्होंने पुलिस में उसके खिलाफ FIR करवा दी। पुलिस ने नौकर को तो गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक चुराई गई जूलरी नहीं मिल पाई है।

वहीं दूसरी तरफ इस चोरी को लेकर नेहा पेंडसे का कहना है कि उन्हें बहुत ही असहज महसूस हो रहा है। हालांकि चोरी का बात सच है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *