• Wed. May 21st, 2025

उद्धव ठाकरे का तीखा हमला: फडणवीस, अजित पवार और शिंदे को बताया ‘नंबर वन बंदलबाज’

Report By : ICN Network

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के तीन प्रमुख नेताओं—उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे—पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन तीनों को ‘नंबर वन बंदलबाज’ करार देते हुए कहा कि ये नेता जनता को भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं।

उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में कहा कि महाराष्ट्र में इस समय ‘बंदलबाजी’ (सौदेबाजी) का बोलबाला है और इसमें सबसे आगे ये तीनों नेता हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस, जो कभी ‘मी पुन्हा येईन’ (मैं फिर से आऊंगा) का नारा लगाते थे, अब अपनी स्थिति को लेकर असमंजस में हैं। अजित पवार, जो पहले भाजपा का खुलकर विरोध करते थे, अब उसी पार्टी के साथ खड़े हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे, जिन्होंने शिवसेना से बगावत कर सरकार बनाई, आज भी अपनी स्थिति को लेकर पूरी तरह असमंजस में हैं।

ठाकरे ने मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार जनता के हितों के लिए काम करने के बजाय केवल राजनीतिक जोड़तोड़ में लगी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को दरकिनार कर दिया गया है, जबकि सरकार अपनी सत्ता बचाने में लगी हुई है।

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है और लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा और उसके सहयोगियों की कथित ‘सौदेबाजी’ की राजनीति को उजागर करती रहेगी।

ठाकरे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा और शिंदे गुट ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि ठाकरे खुद अपनी पार्टी को नहीं बचा पाए और अब दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।

उद्धव ठाकरे का यह बयान चुनावी माहौल में एक बड़ा राजनीतिक हमला माना जा रहा है, जिससे महाराष्ट्र की सियासत में और तनाव बढ़ सकता है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *