• Sat. Jan 25th, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

UK-उधम सिंह नगर में तंत्र मंत्र क्रिया में पिता ने दो बेटियों की ली जान ,पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा आरोपी पिता गिरफ्तार

Report By-Rafi Khan ,Udham Singh Nagar (UK)

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बाप का तंत्र मंत्र का इल्म उसकी अपनी दो बेटियों को ही ले डूबा।काशीपुर में दो सगी बहनों के हत्याकांड में बना मुजरिम,काशीपुर पुलिस ने किया खुलासा
बीती 25 नवंबर को काशीपुर में दो सगी बहनों के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है जिसमे दोनो बहनों की मौत के पीछे बाप का चेहरा सामने आया है जिसको गिरफ्तार कर काशीपुर कोतवाली परिसर में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि तंत्र मंत्र के नाम पर सगे बाप ने ही अपनी दोनो बेटियों को ठिकाने लगाया है।

आपको बता दे की जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित खालिक कॉलोनी में बीती 25 नवंबर को दो सगी बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया था जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर आसपास जानकारी जुटाने के बाद मृतक बहनों के पिता अली हसन को हिरासत में लिया था जिन से दो दिन गहन पूछताछ के बाद जो कहानी पुलिस के सामने आई उसे आज मीडिया के सामने रखते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर ने बताया कि अली हसन जिसकी 19 साला फरीन और 11 साल की यासमीन कुछ समय से अजीब हरकतें करती थी जिस पर अली हसन जो की तंत्र मंत्र में ज्यादा विश्वास रखता था और अक्सर घर हो घर के बाहर भी इसी प्रकार की क्रियाओं में लीन रहता था ने अपनी दोनों बेटियों पर किसी चुड़ैल अथवा हवाई असर को मानते हुए उन पर तंत्र-मंत्र की क्रिया करने लगा इसके बाद भी दोनो में जब सुधार नजर नहीं आया तो अली हसन ने दोनों बेटियों को यातनाएं देना शुरू कर उनका खानपान बंद कर दिया जिसके चलते उसकी दोनों बेटियां अपनी जान से हाथ दो बैठी। फिलहाल इस गुत्थी को काशीपुर पुलिस ने सुलझाते हुए हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है जिसपर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस की पीठ थपथपाई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *