• Mon. Feb 24th, 2025

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दिया दिव्यांगों को होली का तोहफा,बोलीं सबसे कमजोर दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने का सरकार कर रही काम

Report by-Vidya Prakash Bharti Mirzapur (UP)
सामाजिक अधिकारिता शिविर कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को वितरण किया निःशुल्क सहायक उपकरण,होली के पहले जनपद के 2389 दिव्यांगजनों को उपकरण देकर उनको दिया तोहफा.साढे तीन हजार किया विभिन्न उपकरण वितरण , 2 करोड़ 40 लाख रुपए के कीमत के उपकरण है।

सामाजिक अधिकारिता शिविर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल सोमवार को पीएसी ग्राउंड में पहुंची.उन्होंने होली के पहले दिव्यांगो को उपकरण देकर तोहफा दिया।

उन्होंने दिव्यांगजनों को विभिन्न उपकरण वितरण किए.इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उपकरण देने के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए अन्य योजना भी चला रही है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है.यह उन दिव्यांगजनों को दिया जा रहा है जो मिर्जापुर जनपद के 12 ब्लॉक, तीन नगर पालिका एक नगर पंचायत के अंतर्गत 7 नवंबर से 5 दिसंबर तक 16 स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में मेडिकल टीम के जांच करने के बाद पंजीकरण कराया था उन्हें यह कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण दिया जा रहा है इससे दिव्यांगजनों को सहायता मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर दिव्यांगजनों के लिए लगातार योजनाएं चला रही हैं.इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल रहा है, इसके लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है.भारत सरकार दिव्यांगजनों को लेकर काफी संवेदनशील है. मिर्जापुर जनपद में आज कुल 2389 दिव्यांगजनों को साढ़े तीन हजार विभिन्न उपकरण वितरण किए गए हैं। जिनका कीमत दो करोड़ 40 लख रुपए है आगे और भी चिन्हित कर दिव्यांगजनों को दिया जाएगा ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *