Report By-Sachin Upaddhyay Kasganj (UP)
यूपी के कासगंज में कार्तिक पूर्णिमा पर तीर्थनगरी में गंगा स्नान के महापर्व की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। ऐसे में 11 हज़ार दीपो से जगमगाएंगे हरि की पौड़ी सोरोजी के घाट व लहरा के घाटों पर स्नान के लिए उमड़ने वाली खासी भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां जहां पूरी कर ली गईं हैं। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देव दीपावली यानि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरि की पौड़ी किनारे सायंकाल में कार्यक्रम आयोजित करेगा
नगर संघ चालक डा. एनपी सिंह हल्दिया के अनुसार हरि की पौड़ी का परिक्रमा मार्ग 11000 दीपों से जगमगाएगा। 27 नवम्बर को शाम 6 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरि की पौड़ी किनारे स्थित गुरुद्वारा पर सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित करेगा, इसके साथ ही नगर की सभी स्वयंसेवी संस्थाएं हरि की पौड़ी के अपने चयनित घाटों पर दीप प्रज्वलित करेंगी। परिक्रमा मार्ग पर स्कूल कॉलेज की छात्राओं अध्यापिकाओं द्वारा रंगोली सजाने का भी कार्यक्रम है।
नगर पालिका द्वारा हरि की पौड़ी के परिक्रमा पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर रात्रि पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है। हरि की पौड़ी में नाव द्वारा आज दिन भर सफाई अभियान चलाया गया। पालिका द्वारा मार्गशीर्ष मेला ग्राउंड, लहरा रोड नुमाइश ग्राउंड, कछला गेट बारह पत्थर मैदान में वाहन पार्किग स्थल बनाए गए हैं। सामुदायिक केंद्र में खोया पाया कैंप बनाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा एक प्लाटून पीएसी व रिवर फोर्स की तैनाती हरि की पौड़ी पर की गई है