पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुये महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है.एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है.हमें इस से उपर उठकर अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिये।उन्होने सभी खिलाडीयों को उनके भविष्य के लिये शुभकामनाऐं दीं।

एशियन थ्रो बाॅल फेडरेशन के सचिव टी रमन्ना ने विवेक काॅलेज की व्यवस्था की तरीफ करते हुये कहा कि अगर मौका मिला तो हम इंटरनेशनल थ्रो बाॅल चैम्पियनशिप को बिजनौर में ही कराने का प्रयास करेगें।उन्होने प्रतियोगिता के सफलता के लिये अमित गोयल जी का आभार व्यक्त किया।
अंतिम दिन का शुभारम्भ एशियन थ्रो बाॅल फेडरेशन के सचिव टी रमन्ना उत्तर प्रदेश थ्रो बाॅल फेडरेशन के सचिव पप्पल गोस्वामी महाविद्यालय के चेयरमैन अमित गोयल उपाध्यक्ष सीमा गोयल जी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
महाविद्यालय के क्रीडाधिकारी डा मुकुल कुमार ने बताया कि इंटरनेशनल चैम्पियनशिप मार्च 2024 को दुबई में की जायेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के डा0 हितेश. शर्मा,डा0 राजीव चैधरी.डा0 रिजवान अहमद.डा0 रमीज, द्यूति त्यागी,पंकज त्यागी, डा0 संदीप कुमार रंगानाथन. एम जी,प्रदीप शर्मा,रजनीश आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
Report By : Naim Ahmad (Bijnor)