• Thu. Sep 19th, 2024

UP-लखीमपुर खीरी में सड़क निर्माण के दौरान 5 मज़दूर ज्वलनशील पदार्थ में झुलसे तीन की हालत नाज़ुक ,हायर सेंटर किया रैफर

यूपी के लखीमपुर खीरी में पीडब्ल्यूडी विभाग के ज़रिए सड़क बनाई जा रही थी कि इसी दौरान एमल्सन नाम का ज्वलनशील पदार्थ मज़दूरो के ऊपर जा गिरा जिसकी वजह से 5 मज़दूर झुलस गए तीन मज़दूरों की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है वही सीओ के मुताबिक पाँच मज़दूर सड़क निर्माण का काम निपटाने के बाद सड़क किनारे हाथ सेक रहे थे कि इसी बीच एक मज़दूर ने आग जलाने के लिए डीज़ल ज़्यादा डाल दिया आग की लपटों में 5 मज़दूर बुरी तरह झुलस गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डीजल के ड्रम में लगी आग आग लगने से पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, ठंड से बचने के लिए मजदूरों ने जलाई थी आग, पलिया कोतवाली क्षेत्र के दुधवा रोड़ पर बंसी नगर के निकट फरासिया गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। शाम करीब 6:00 बजे मजदूरों द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा था जब मजदूरों ने काम खत्म कर दिया और ठंडक अधिक होने के कारण मजदूरों ने आग जलाई तो अचानक पड़ोस में रखी डीजल की ड्रम में भीषण आग लग गई, मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी काफी देर बाद पहुंची एंबुलेंस, घायलों को इलाज के लिए लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह कोतवाल पलिया विवेक उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जानाजानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे।डॉक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए आग में झुलसे तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिसमें मजदूर प्रेम, दुबेश, नीरज की हालत नाजुक बनी हुई है तीनों मजदूर हैदराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मजदूर अंकित मजदूर सुभाष का इलाज पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है मजदूर सुभाष मैनपुरी जनपद का रहने वाला है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *