• Fri. Apr 18th, 2025

यूपी में 63 तहसीलदार बने एसडीएम, जानिए किस अफसर की कहां हुई तैनाती

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादले लगातार जारी हैं। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब 63 तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। नियुक्ति विभाग ने सभी अधिकारियों को गुरुवार को ही उनके नए पदों पर तैनात कर दिया है।

प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में प्रभात कुमार सिंह को सुल्तानपुर का एसडीएम बनाया गया है, जबकि अविचल प्रताप सिंह को कानपुर नगर में एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संतोष कुमार शुक्ला को आगरा में एडीएम के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह, राजेश कुमार यादव को बस्ती, विनोद कुमार चौधरी को आगरा और प्रभात राय को शाहजहांपुर में एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। इन नई नियुक्तियों के बाद प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुचारु और प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है।

बहराइच के तहसीलदार रहे अभय राज पांडे को एसडीएम आजमगढ़ बनाया गया है। हेमंत कुमार गुप्ता को एसडीएम बलरामपुर, कमलेश कुमार को एसडीएम रायबरेली, करणवीर सिंह को एसडीएम हमीरपुर और लालता प्रसाद को एसडीएम बुलंदशहर और अशोक कुमार सिंह को एसडीएम मऊ बनाया गया है। इसी तरह विजय यादव को एसडीएम महराजगंज, सुबोध मणि शर्मा को एसडीएम प्रतापगढ़, भूपाल सिंह को एसडीएम आजमगढ़, केशव प्रसाद को एसडीएम मैनपुरी, करम सिंह को एसडीएम सुल्तानपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। पुष्कर मिश्रा को बलिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह को अंबेडकर नगर, जनार्दन को सीतापुर, अनुराग सिंह को प्रतापगढ़, विजय प्रकाश मिश्र को इटावा, वाचस्पति सिंह को प्रतापगढ़ और राहुल कुमार गुप्ता को अंबेडकर नगर का एसडीएम बनाया गया है।

इसके साथ ही तिमराज सिंह को एसडीएम बलिया, नरेंद्र कुमार यादव को एसडीएम बांदा, राधेश्याम शर्मा को एसडीएम कानपुर नगर, विकास कुमार पांडे को एसडीएम सहारनपुर और प्रकाश सिंह को एसडीएम बहराइच बनाया गया है। ऐसे ही कर्मवीर को एसडीएम वाराणसी, हर्षवर्धन को एसडीएम रामपुर, रामाश्रय को एसडीएम बिजनौर, सतीश कुमार को एसडीएम एटा, रविन्द्र प्रताप सिंह को एसडीएम बुलंदशहर, विनोद कुमार सिंह को एसडीएम बदायूं, ज्योत्स्ना को एसडीएम जौनपुर, प्रमेश कुमार को एसडीएम पीलीभीत और रामवीर सिंह को एसडीएम कुशीनगर बनाया गया है।

सुदर्शन कुमार को फिरोजाबाद, रणविजय सिंह को गाजीपुर और नरसिंह नारायण शर्मा को बुलंदशहर में एसडीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आनंद कुमार नायक को उन्नाव, अजित कुमार सिंह चतुर्थ को गाजियाबाद और अरुण कुमार वर्मा को बुलंदशहर में एसडीएम नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, अजय कुमार द्वितीय को चित्रकूट, रमेश चंद्र पांडेय को हापुड़ और विजय प्रताप सिंह को सहारनपुर का एसडीएम बनाया गया है। राम ऋषि रमन को चित्रकूट, शैलेन्द्र कुमार सिंह को बिजनौर और सीमा भारती को प्रतापगढ़ में एसडीएम पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, संजय कुमार सिंह को फर्रुखाबाद, सुदीप कुमार को गोरखपुर, शेर बहादुर सिंह को लखनऊ और पुष्पक को लखीमपुर खीरी में एसडीएम पद पर तैनात किया गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *