Report By-Rakesh Giri Basti(UP)
यूपी के बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा छपिया लुटावन में एक पेड़ पर पोस्टर लगाकर डकैती डालने का ऐलान करने का मामला सामने आया है। इस पोस्टर में आने वाले 10 दिन में गांव के कुछ चुनिंदा घरों में डकैती डालने की बात लिखी है। साथ ही गांव वालों को चैलेंज किया गया है कि जितनी चाहे उतनी ताकत लगा लें। पोस्टर की बात सामने आने के बाद ग्राम प्रधान छपिया लुटावन विनय मल्होत्रा ने मुंडेरवा थाना को सूचित किया है। उधर, पोस्टर की बातें पढ़ने के बाद गांव वालों में दहशत का माहौल है।![](https://indiacorenews.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-29-at-12.36.23-PM-1024x598.jpeg)
वही जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कुछ अराजक व शरारती तत्व अपने तुच्छ स्वार्थ के लिए भी समाज में अफरा तफरी का माहौल पैदा करने के लिए अफवाह फैलाने का प्रयास करते हैं। पुलिस सतर्क है साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने आमजनता से भी अपील की कि यदि किसी प्रकार की सूचना उनके पास है तो वह पुलिस से साझा करें।