• Wed. Jun 26th, 2024

UP- बिजनौर में DPS स्कूल प्रांगण में आर्ट स्प्लैश प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,नन्हें-मुन्ने स्कूली बच्चो ने किया प्रतिभाग

दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर ने आर्ट स्प्लैश प्रतियोगिता के माध्यम से प्रत्येक छात्र को साहित्यिक और कला क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता को साझा करने का एक अद्वितीय मंच प्रदान किया।जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी रचनात्मक प्रतिमा को विकसित करने एवं समाज के समक्ष अपने कौशलों का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान कराना है,जो की शिक्षा में अनूठी पहल है।

यह छात्रों को वह मंच प्रदान करती है,जिस पर छात्र अपने छिपे हुए कौशलों का प्रदर्शन कर सकते है।इस प्रतियोगिता में बिजनौर के कई अन्य स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
यह कला प्रतियोगिता पाँच विभिन्न आयु वर्ग समूह में विभाजित थी।पहले समूह में दो से चार वर्षीय प्री-प्राइमरी नर्सरी के भावी भविष्य के कर्णधार,नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कलर कार्यपत्रक पर रंग भरे।जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है रूहानिका ने,द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अलायना ने,तीसरा स्थान प्राप्त किया है।मो.दानियाल ने।
मारिया सफदर ने,द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,तनिष्का सिंह ने,तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कृति ने वहीं पांचवे समूह में चौदह से सोलह वर्षीय बच्चों ने मेक इन इंडिया,ट्रैवल डायरीज और एक वैज्ञानिक बनें और नवाचार करें पर अपने-अपने विचारों को कला के माध्यम से प्रस्तुत कियाIइसी क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।तनिष्का ने,द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,
मरयम ने और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।सिमरा रज़ीब ने आर्ट स्प्लैश प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ प्रचार्या महोदया श्रीमती पायल कपूर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।


मारिया सफदर ने,द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,तनिष्का सिंह ने,तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कृति ने वहीं पांचवे समूह में चौदह से सोलह वर्षीय बच्चों ने मेक इन इंडिया,ट्रैवल डायरीज और एक वैज्ञानिक बनें और नवाचार करें पर अपने-अपने विचारों को कला के माध्यम से प्रस्तुत कियाIइसी क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।तनिष्का ने,द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,
मरयम ने और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।सिमरा रज़ीब ने आर्ट स्प्लैश प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ प्रचार्या महोदया श्रीमती पायल कपूर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।

प्रचार्या महोदया ने अभिभावकों एवं छात्रों का प्रेरणादायी वचनों के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में अभिभावकों को ओरिएंटेशन द्वारा श्रीमती महक और अक्षय जी ने स्कूल की गतिविधियों और योजनाओं से अवगत कराया।
और साथ ही डी.पी.एस,बिजनौर के छात्र-छात्राओं को स्टेम,रोबोटिक्स,कोडिंग में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलाIडी.पी.एस बिजनौर से कक्षा आठ से अस्मा परवीन और याशिका ने रोबोटिक्स में स्मार्ट स्ट्रीट लाइट,कोडिंग में कक्षा आठ से हितेन सिंह मोघा ने रूबिक्स क्यूब गेम का प्रदर्शन प्रस्तुत कियाIकक्षा सात और छ से रिधिमा सिंह,आयशा काज़मी ने फ्रेंच में अपना परिचय दिया और स्कूल के बारे में बताया।वहीँ कक्षा चार से देवांश राणा ने फिल्ट्रेशन पर व कक्षा सात से रिद्धिमा ने ब्रीदिंग सिस्टम स्टेम गतिविधि की आत्मविश्वास के साथ व्याख्या की l
इस प्रतियोगिता की न्यायमूर्ति और मञ्च सुशोभित सारस्वत अतिथि महोदया नेत्र-विशेषज्ञ डॉ सुरभि अग्रवाल जी बनी।प्रथम और द्वितीय विजेताओं को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया व तीसरे स्थान पर आए विजेताओं को स्टेम किट प्राप्त हुई l
सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और उनका मूल्यांकन कलात्मक योग्यता,दृश्य प्रभाव,मूल अवधारणा के आधार पर किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती महक ने वोट ऑफ थैंक्स दिया I

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *