• Mon. Mar 10th, 2025

UP : टोल फ्री नंबर जारी कर औरैया नगर पंचायत अध्यक्ष ने शुरू की एक पहल…

Auraiya : दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने चुनावी समय के दौरान अपने संकल्प पत्र में इस अहम पहल को दर्शाते हुए चुनावी विगुल फूंका था।जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और बीजेपी से बतौर अध्यक्ष पद के दावेदार राघव मिश्रा को जीत का ताज पहना दिया गया। नगर में नगरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने टोल फ्री नंबर 9719418080 जारी करते हुए ये पहल शुरू की। क्या है ख़ास टोल फ्री नंबर पर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी समस्या के निदान हेतु इस नंबर पर लोग कॉल कर समस्या दर्ज करा सकते हैं।जैसे जल भराव,सफाई व्यवस्था, दवा छिड़काव,डी फ्रीजर(डेड बॉडी को रखने वाला)आदि।जिसके बाद नगर पंचायत कर्मी दर्ज कराई गई शिकायतकर्ता के बताए पते पर निदान हेतु पहुंचते हैं।वहीं जब सफाई नायक से इस संबंध में ICN ने बात की तो उन्होंने बताया कि अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग कर्मी तैनात हैं।क्या कहते हैं नगर पंचायत अध्यक्ष देखिए रिपोर्ट…

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *