• Wed. Nov 29th, 2023

UP : रायबरेली के डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल ने बड़ी ही धूमधाम से बच्चों  के साथ मनाया एनुअल फंक्शन…

Divine Providence School, Raebareli

Raibareily : हर स्कूल और स्टूडेंट्स की लाइफ में एनुअल डे का दिन बड़ा ही खास होता है ,उस दिन मानो ऐसा हो स्कूल में जैसे कोई फेस्टिवल हो , ऐसे ही एक स्कूल  डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल ने स्टूडेंट वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की विभिन्न प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में जहां एक और विज्ञान के क्षेत्र में देश को चंद्रमा तक पहुंचने में सफलता को दर्शाया वहीं दूसरी तरफ देशभक्ति से लेवरेज कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के उच्च अधिकारी लुइस मार्केन्स रहे। जिन्होंने बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किए गए कार्यक्रमों की सराहना किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

वही सेंटपीटर के प्रिंसिपल आर पी डिसूजा ने कहा,कि बच्चों के द्वारा साइंस और विज्ञान पर आधारित प्रस्तुति इस बात को दर्शाता है कि नन्हे बच्चे भी आज देश में हो रहे से परिचित है, इसके साथ ही उन्होंने सुंदर परिस्थितियों के लिए स्कूल के अध्यापकों की खुले कंठ से सराहना किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *