• Thu. Nov 21st, 2024

UP-14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का होगा आगमन, राहुल गांधी जनता को देंगे संदेश – अविनाश पांडेय

कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट गई है इसके तहत कांग्रेस पार्टी द्धारा उत्तर प्रदेश में जोनल संवाद और कार्यशाला का आयोजन कर रही है इस कार्यक्रम के तहत कानपुर में 19 जनवरी शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव नीलांशु और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर चुनाव का बिगुल फूंक दिया है दरअसल कांग्रेस का मानना है कि इन बैठकों से पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित करके किया गया इस दौरान सैकड़ो से अधिक कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित होकर उनका जमकर स्वागत व सम्मान किया भारी ठंड में लोग जय घोष करते हुए नजर आ रहे थे।
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि कानपुर में संवाद कार्यशाला का ये पांचवां कार्यक्रम है इस कार्यक्रम से आने वाली 2024 की चुनाव की रणनीति के साथ-साथ सगंठन के सशक्तिकरण और सगंठन की पूर्णता को बढ़ावा मिलेगा , उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश मे आगमन हो रहा है क्योंकि 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा यात्रा का जो उन्होंने लक्ष्य रखा हुआ है उसके माध्यम से देश की जनता को वह संदेश देना चाहते हैं इसलिए संवाद और कार्यशाला मे आज सभी लोग मिलकर ये संकल्प लेंगे की उनकी इस यात्रा को सफल बनाएं।

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव कांग्रेस की मुद्दो पर चुनाव लड़ेंगी क्योंकि बीजेपी ने देश कि जनता को दस साल पहले बीस करोड़ नौकरियां का जो वादा किया था वो नौकरियां उपलब्ध करायी नहीं गयी ,किसानों को दो गुना आमदनी का वादा किया था वो क्यों नहीं पूरा किया गया ,इसके अलावा देश में रूपये की कीमत एतिहासिक गिरावट पर है देश की अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से गिर गयी है , बेरोजगारी और चरम सीमा पर है युवाए नोकरी के लिए तरस रहे है और बीजेपी देश का सबकुछ बेच चुकी है।

22 जनवरी को अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मे राहुल गांधी के सम्मलित होने के लिए महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि जब समय मिलेगा वे मंदिर जरूर जाएंगे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *