यूपी के कन्नौज सांसद ने कहा कपूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की लेकर बोले सुब्रत पाठक चाहे देश हो या प्रदेश हो यहां परिवारों की पूजा हो रही चाहे दिल्ली में गांधी परिवार हो यहां पर मुलायम परिवार की पहली बार चाहे देश के लिए समर्पित रहे चाहे सरदार वल्लभ भाई पटेल रहे हो चाहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर रहे हो चाहे कपूरी ठाकुर जी रहे हो इन्होंने देश और समाज के लिए काम किया है बिना भेदभाव के।
वही अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव के ट्वीट पर सुब्रत पाठक ने कहा
देखिए उनके पीडीए का मतलब है। परिवार डिफेंस एलाइन मतलब परिवार बचाव गठबंधन कुल मिला कर परिवार वाले इकट्ठा हो रहा है इनका परिवार बात खटक रहा है देश की जनता समझ गई है इनको आगे समझने वाली है।
राहुल गांधी के मंदिर न जाने देने ले सवाल पर कहा
वहां जो कानून व्यवस्था का सवाल है। वह देख ही होगा मंदिर में बुलाया गया था क्यों नही गए इनकी मंदिर में आस्था ही नही है यह बाबर की मजार पर जाकर कर नबाने वाले लोग हैं यह राम को लेकर कहा जायेंगे ।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा
कुल मिला कर राहुल गांधी के चरित्र को सब समझ गए हैं। जिस प्रकार की राजनीति हो रही है है मुसलमान हमें कैसे मिले है हमें मुसलमान कैसे मिल जाए वह देश की जनता सब देख रही है।