Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
यूपी के बिजनौर में मौसम बदलने के साथ साथ छोटे बच्चे बीमारियों का शिकार बने हुए हैं।मौसम की मार के चलते छोटे बच्चों को बीमारियों से कैसे बचाया जाए।बच्चो को स्वस्थ रखने के लिये बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए.के.अग्रवाल से हमारे संवाददाता की हुई खास बातचीत
बच्चो में बुखार,खांसी,नज़ला,निमोनिया जैसी बीमारी देखने को मिल रही है।बिजनौर में जाने माने डॉक्टर बॉल रोग विशेषज्ञ डॉ0 ए-के अग्रवाल से आईसीएन न्यूज़ की टीम ने जब इस सम्बंध में मौसम के बदलाओ के चलते बच्चो में बुखार,खांसी, नज़ला,निमोनिया जैसी बीमारियों के बारे में बात की और इस मौसम से बच्चों को बीमारी से कैसे बचाया जाये,डॉ0 ए के अग्रवाल ने बताया आजकल मौसम चेंज होता है,टेम्प्रेचर में कमी आती है,जो कमजोर बच्चे होते हैं,कुपोषण का शिकार होते हैं,गाँव मे रहते हैं, एक दो साल के बच्चों को ठंडी हवा लग जाती है।बच्चों में निमोनिया,खांसी,बुखार,नजला,इस मौसम में बच्चों को सुबह-शाम घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।बच्चों को गुनगुना करके पानी पिलाना चाहिए।अच्छे पोषण वाली डाइट देना चाहिए।धूल मिट्टी,ठंडी चीजों,खट्टी चीजों,से बच्चों को बचाना चाहिए।