यूपी के चित्रकूट कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ने बीजेपी जनता को उल्लू बनाकर लेती है वोट, हकीकत बाद में पता चलता है जनता को भारत में चार राज्यों का चुनाव पूरी तरीके से संपन्न हो गए हैं। इसके बाद से विपक्ष पार्टियों में हंगामा मचा हुआ है। इस हंगामे की पीछे की वजह यह है कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही है उन राज्यों में भाजपा ने अपना कब्जा कर लिया है। ऐसे में विपक्ष की पार्टियां अपनी खामियों को दूर करने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने की तैयारी में अभी से जुट गए हैं।
चित्रकूट के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुशाल सिंह पटेल ने आईसीएन न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने जिन राज्यों में हार का सामना किया है। ऐसे में हम लोग जनता की समस्याओं को दूर करेंगे साथ ही जनता की आवाज कॉन्ग्रेस पार्टी बनेगी।हालांकि कांग्रेस ने सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास लगातार किया है। लेकिन भाजपा की जो रणनीति है जनता को उल्लू बनाने वाली ज्यादा रहती है। जिसकी वजह से जनता को गुमराह करके वोट लेने का काम करती है सिर्फ बीजेपी सरकार के नेता कर रहे हैं। ऐसे में हम लोग 2024 में लोकसभा के चुनाव में भाजपा को करारी हार का जवाब देंगे ऐसे में कांग्रेस पार्टी लगातार मजबूती के साथ मैदान में उतरने जा रही है। हर गतिविधियों को लेकर हम काम करेंगे और जनता की सेवा हमेशा करेंगे हमारे पास वोट बैंक तो अधिक था लेकिन अब वजह क्या है इसके पीछे की वजह हम हमारे पार्टी के बड़े नेता करेंगे, इस पर सुधार करके आने वाले चुनाव में अपना सुधार करके कांग्रेस फिर मैदान में चुनाव लड़ेगी।