Report By : Ankit Srivastav (Ghaziabad UP)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां थाना कवि नगर क्षेत्र में गाजियाबाद पुलिस लाइन परिसर में यूपी पुलिस के आरक्षी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंकज कुमार नाम का यह आरक्षी 2016 में पुलिस में भर्ती हुआ था। जिसकी वर्तमान में तैनाती गाजियाबाद यातायात पुलिस में चल रही थी।
मामले में ये बोली पुलिस
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की 26 जनवरी की देर रात्रि पुलिस लाइन परिसर में एक आरक्षी के फांसी लगाई जाने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरक्षी पंकज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने पंकन कुमार को मृत घोषित कर दिया।
बता दें पंकज कुमार मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। पंकज की अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस की मानें तो प्राथमिक जांच में फांसी लगाई जाने का कारण व्यक्तिगत निकल कर आ रहा है। परिवार को सूचना दे दी गई है आगे की जांच चल रही है।