Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के बम्बावड़ गांव, बादलपुर क्षेत्र में मां पन्ना धाय गुर्जरी की जयंती के अवसर पर अमर बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पन्ना धाय के बलिदान और उनकी वीरता को नमन किया गया।