• Thu. Jan 29th, 2026

UP: IIT कानपुर में तनाव के चलते छात्र ने किया सुसाइड, टर्मिनेट होने के बाद उठाया ये कदम

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : शारिक खान (UP Kanpur )

IIT कानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां देर रात करीब 11 बजे एमटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र का शव उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकता मिला है। दूसरे स्टूडेंट्स मृतक छात्र को तत्काल ही अस्पताल लेकर पहुंचे जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच करने में पुलिस जूटी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम विकास कुमार है। जो मेरठ का रहने वाला था और IIT कानपुर में M. Tech की पढ़ाई करने आया था। अन्य छात्रों की मानें तो विकास काफी समय से तनाव में था। विकास पिछली परीक्षा में 3 बार फेल हो चुका था। लगातार फेल होने के कारण IIT प्रबंधन ने उसे टर्मिनेट कर दिया। जिसके चलते ही विकास ने सुसाइड कर लिया।

घटना में पुलिस ने ये बताया
मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर कल्याणपुर ने बताया की मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दे दी है। IIT प्रबंधन की तरफ से भी परिजनों को सूचिक किया जा चूका है। परिवार की तरफ से अगर कोई तहरीर दी जाती है तो उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

बताते चले कि आईआईटी कानपुर में एक महीने के अंदर तनाव के चलते ये दूसरी मौत हुई है। हाल ही में प्रोफेसर डॉ. पल्लवी ने भी हॉस्टल में आत्महत्या कर ली थी।

By Icndesk