Report By : Sanjeev Kumar ,Muzaffarnagar (UP)
Muzaffarnagar : जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित फेमस मकबूल चिकन बिरयानी दुकान के मालिक ने विराट कोहली फैन ऑफर शुरू किया हुआ है। जिसमें वर्ल्ड कप मैच के दौरान विराट कोहली जितने रन बनाते यह दुकानदार अपनी फेमस चिकन बिरयानी पर लोगों को उतने प्रतिशत ही डिस्काउंट देता है। पिछले भारत श्रीलंका मैच के दौरान विराट कोहली ने 88 रन बनाए थे । जिसके चलते उस दिन यहां पर चिकन बिरयानी की एक प्लेट पर 88% का डिस्काउंट दिया गया था यानी की ₹60 में मिलने वाली चिकन बिरयानी की प्लेट यहां 7 रुपए में आम जनता को मुहहिया कराई गई थी।
वही रविवार को जहां भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जन्मदिन था। तो वही भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान भी अपनी शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली ने शतक लगाकर अपने चाहने वालों को खुद ही अपने जन्मदिन का तोहफा देने का काम किया है ।जिसके चलते विराट कोहली के शतक पर आज यहां मकबूल चिकन बिरयानी की दुकान पर मुफ्त में चिकन बिरयानी की प्लेट सैकड़ो उन लोगों को बांटी गई जिन्होंने पहले से ही अपनी बुकिंग कराई हुई थी।