• Thu. Jul 31st, 2025

बिजली कटौती पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का विपक्ष पर तीखा वार, बोले – “सपा-कांग्रेस के शासन में दिया टिमटिमाता था, आज 24 घंटे बिजली दे रहे”

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली व्यवस्था को लेकर सपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। बलिया अस्पताल में बिजली कटौती के आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आजकल यूपी में बिजली को लेकर दिखावटी चिंता कर रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “सुपवा त सुपवा चलनियो बोले, जेमे बहत्तर छेद…”

एके शर्मा ने लिखा कि अगर इन दलों ने अपने लंबे शासनकाल में बिजली व्यवस्था की एक चौथाई भी चिंता की होती, तो भाजपा को इतनी खस्ताहाल विरासत में नहीं मिलती। उन्होंने बलिया अस्पताल का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि जिस दिन कटौती के आरोप लगे, उसी शाम अस्पताल में बिजली ठीक तरह से आ रही थी और यह वीडियो इसका सबूत है।

मंत्री ने यह भी बताया कि सुल्तानपुर और मथुरा जैसी जगहों पर वीडियो एडिटिंग के जरिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई थी, लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग थी। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में ‘जय श्रीराम’ के नारे को लेकर की गई कार्रवाई में दोषी तकनीकी कर्मी को तत्काल सस्पेंड किया गया।

ऊर्जा मंत्री ने लिखा कि “हम अपनी तुलना केवल खुद से करते हैं और हर दिन उपभोक्ता को बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे लिए उपभोक्ता ही देवता हैं और उनकी थोड़ी सी भी पीड़ा हमसे सहन नहीं होती।”

पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए एके शर्मा ने उपलब्धियों का विवरण दिया:

कांग्रेस शासन का लंबा दौर अंधकार और दीयों की टिमटिमाहट तक सीमित रहा।

2012-17 के दौरान यूपी में बिजली की औसत पीक डिमांड 13,000 मेगावॉट थी, जबकि अब यह 30,000 मेगावॉट तक पहुंच गई है।

पिछले तीन वर्षों से यूपी देश में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति करने वाला राज्य बना हुआ है।

2017 की तुलना में आज दोगुने से भी अधिक उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही है।

पहले छोड़े गए 1.5 लाख मजरों का विद्युतीकरण अब पूरा हो चुका है।

राज्य की अपनी बिजली उत्पादन क्षमता 2017 में 5,160 मेगावॉट थी, जो अब बढ़कर 9,120 मेगावॉट हो गई है।

सभी स्रोतों से बिजली आपूर्ति 2017 में 11,803 मेगावॉट थी, जो अब 20,038 मेगावॉट तक पहुंच चुकी है।

ट्रांसमिशन क्षमता में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है — 2017 में जहां 39,000 MVA की क्षमता थी, वो अब 2 लाख MVA हो गई है।

डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर को भी व्यापक रूप से सुधार किया गया है — तीन वर्षों में 1.59 लाख किमी जर्जर तार और 29 लाख कमजोर खंभों को बदला गया है।

अब हर गांव, हर कस्बा, हर प्रतिष्ठान को बिजली आपूर्ति की जा रही है।

एके शर्मा ने कहा कि पहले बिजली के खंभे बच्चों के झूले और कपड़ा सुखाने के काम आते थे, अब उनमें 24 घंटे बिजली दौड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब अगर किसी एक जगह बिजली कुछ समय के लिए बाधित हो जाती है, तो वह बड़ी खबर बन जाती है, जबकि पहले हफ्तों तक बिजली न आना सामान्य बात मानी जाती थी।

अंत में उन्होंने विपक्ष को नसीहत दी: “ईश्वर की कृपा और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में हम बिजली व्यवस्था को और सशक्त बनाएंगे। विपक्ष के लिए सिर्फ इतना कहूंगा — आईना उठाने से पहले खुद को देखना न भूलें।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *