• Sat. Dec 21st, 2024

UP-गाज़ीपुर में बजट देख किसानों के सर्दी में छुटे पसीने

यूपी के गाज़ीपुर में किसानों ने आज आए अंतरिम बजट को लेकर क्या कुछ कहा सुनिये उन्हीं की जुबानी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में सभी वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने की बात कही गई है। इसको लेकर गाज़ीपुर में लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।

कुछ लोगों ने इस लोक लुभावना बजट बताया तो वहीं कुछ ने किसानों के अनुकूल बजट का नहीं होना बताया, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग मिले जिन्होंने इस बजट को आमजन के हित वाला बजट बताया है। पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो बजट पेश हुआ है यह बजट महिलाओं, किसानों, गरीब वर्ग एवं युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इससे देश को एक नई दिशा मिलेगी। भारत 2047 तक निश्चित रूप से विश्व मे आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनेगा इसमें यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं सपा नेता अशोक बिंद ने कहा कि जो बार-बार किसान सम्मान निधि की बात करते थे उनसे किसान इस बजट में काफी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन उन्हें इस बजट में कुछ हासिल नहीं हुआ। डीएपी खाद की कीमतें आसमान छू रही हैं, इस बजट में उनके दाम कम करने का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

शशिकांत शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपना छठवां अंतरिम बजट पेश किया है। निश्चित तौर पर इस बजट से प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प को गति मिलेगी। समाज के निचले और गरीब तबके को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है।चंद्रिका यादव ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बजट पेश होने के बाद किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। आय दोगुनी का दावा करने वाली सरकार अपने अंतिम बजट में किसानों की अनदेखी की है। किसान अजय कुमार तिवारी ने बताया कि इस बजट में हम किसानों को बहुत उम्मीद थी, महंगाई की मार हमारी खेती बारी पर असर डाल रही है, लेकिन बजट में किसानों को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *