• Sun. Jul 7th, 2024

UP-हरदोई के सरकारी प्राथमिक स्कूल में गुरु जी शराब पीकर पहुँचे, वीडियो हुई वायरल BSA ने दिए जाँच के आदेश

यूपी के हरदोई में शिक्षा महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।दरअसल प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल जाते हैं और विद्यालय में वाद विवाद करते हैं।शिक्षक के शराब पीकर स्कूल जाने से बच्चे ही नहीं गांव के लोग भी बेहद परेशान है।शराबी शिक्षक के अक्सर शराब पीकर स्कूल आने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के साथ ही विद्यालय का माहौल भी खराब हो रहा है।ऐसे में ग्रामीणों ने शराब के नशे में शिक्षक के वार्तालाप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।इस मामले में बीएसए ने शराबी शिक्षक के खिलाफ जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मामला हरदोई जिले के प्राथमिक विद्यालय तरी का है जहां रोजाना विद्यालय के इंचार्ज प्रशुभ कुमार सिंह शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचते हैं।शराबी शिक्षक के स्कूल परिसर में वार्तालाप और हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से शराब के नशे में टल्ली विद्यालय के इंचार्ज प्रशुभ कुमार सिंह अभिभावकों से खुद की तारीफ करने में जुटे हैं।गुरु जी बता रहे हैं कि उनके पास दिमाग है पैसा कमाने का,स्कूल आने से पहले वह रोजाना 1000 से 1500 रुपए कमा लेते हैं और मंडी जाते हैं तो बकरी बन जाते हैं।एक अभिभावक उनसे सवाल कर रहा कि गुरु जी आज दूसरे मूड में हैं बच्चे टहल रहे हैं तो इस पर गुरु जी का जवाब है कि आज नहीं पढ़ाऊंगा।यही नहीं विद्यालय में गुरु जी के हंगामा करने पर रसोईया भड़क गई और शराबी शिक्षक को जमकर लताड़ लगा रही है, जिसके बाद शराबी शिक्षक अपने साथी के साथ स्कूल से भाग निकला।
शिक्षा के मंदिर में शिक्षक के रोजाना शराब पीकर आने से गांव के लोगों में काफी रोष है।शराबी शिक्षक की इस करतूत से विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है नशे में टल्ली होकर गुरुजी कभी-कभार पढ़ाते हैं,तो कभी-कभार ज्यादा नशे में उनकी हालत ऐसी हो जाती है कि वह पढ़ाने के लायक ही नहीं रहते। सरकारी स्कूल के शिक्षक की इस करतूत से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे ही नहीं उनके अभिभावक भी काफी परेशान है।अभिभावक और बच्चे बताते हैं कि विद्यालय के हेड प्रशुभ सिंह रोजाना शराब पीकर विद्यालय आते हैं जिससे उनकी पढ़ाई बाधित होती है।विद्यालय में सहायक अध्यापिका ही बच्चों को पढ़ाती हैं,कई बार तो मिड डे मिल भी नहीं बनता है जिससे बच्चे भूखे रह जाते हैं।ऐसे में ग्रामीणों ने शिक्षा के मंदिर में टल्ली होकर आने वाले गुरु की शर्मनाक हरकत को अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।वायरल वीडियो का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने संज्ञान लिया है और पूरे मामले में जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *