• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-चित्रकूट आ रहे है तो होशियार हो जाए, घुमाव दार सड़के खतरे से लबरेज़ आए दिन होते सड़क हादसे

यूपी के चित्रकूट में अगर आप चित्रकूट के हैं या आप चित्रकूट घूमने आए हैं तो इस रोड से वाहन से निकलते समय आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि इस रोड से निकलते समय अगर आपने वाहन चलाने में थोड़ी भी लापरवाही की तो आपकी जान भी सकती है.।हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के मानिकपुर कर्वी मुख्य मार्ग में पड़ने वाली काली घाटी की यह घाटी इतनी खतरनाक है कि आए दिन इस घाटी में सड़क हादसे होते रहते हैं।अगर आप भी इसे काली घाटी से अपने वाहन को लेकर निकल रहे हैं,तो आपको सावधान होने की जरूरत है।

क्योंकि इस घाटी में सबसे ज्यादा मोड होने के कारण यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं.वही काली घाटी के रहने वाले सत्यनारायण,मुन्नी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां आए दिन कोई ना कोई सड़क हादसे होते रहते हैं।सड़क हादसों को देखकर हम लोगों को भी अब डर सताने लगा है कि किसी दिन कोई वहां हमारे घर में घर में न घुस जाए।उन्होंने आगे बताया की प्रशासन के द्वारा ब्रेकर तो बनवाया गया है लेकिन उसके बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।जाने कब कब हुए हादसे जानकारी के लिए बता दें कि एक महीने के अंदर ही इस काली घाटी में मोड़ के पास नींबू,टमाटर, कोयला,बालू,गिट्टी से लदे ट्रकों के साथ-साथ अन्य कई वाहन इस घाटी में पलट चुके हैं और इन हादसे में कई लोग घायल तो कुछ महीने पहले पलते ट्रक से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।एसडीएम बोले विभाग को लिखा गया है पत्रवही इस पूरे मामले में मानिकपुर एसडीएम रामजन्म यादव ने बताया कि इस घाटी के संबंध में एकसीएन पीडब्ल्यूडी से वार्ता की गई है और उनके द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है। उनके द्वारा घाटी में स्पीड ब्रेकर लगवाया गया है और शाइनिंग बोर्ड भी लगवाए जा रहे हैं और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मंदिर के पीछे से एक सीधे रास्ते का उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है।उनका कहना है की ये सब हो जाएगा तो दुर्घटना अपने आप ही रुक जाएगी।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *