• Sun. Nov 3rd, 2024

UP-नोएडा की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में ऑन डिमांड छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,9 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है थाना सेक्टर 126 पुलिस टीम ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थान में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 शातिर ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है,पुलिस टीम को इनके पास से भारी मात्रा में देशी विदेशी ड्रग्स बरामद हुआ है जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 25 लाख रुपये है।

पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मुख्य सरगना अक्षय कुमार और उसकी पत्नी थी थाईलैंड में रहकर नौकरी करती है अक्षय थाईलैंड से OG नामक ड्रग्स को यहाँ सप्लाई करता है जबकि दूसरा आरोपी राजस्थान निवासी नरेंद्र राजस्थान से देशी गांजे को सप्लाई करता है, इस गैंग ने अपने साथ नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ छात्रों को भी आपके साथ जोड़ रखा है जिसके सहारे ये लोग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के छात्रों ड्रग्स सप्लाई करते थे, जब छात्रों का जब डिमांड आता तब मादक पदार्थो के डिलीवरी के लिए प्राइवेट राइडर तैयार किये जाते थे।

पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी सागर नामी निजी यूनिवर्सिटी में MBA का छात्र है वही दूसरा आरोपी आदित्य भी उसी यूनिवर्सिटी में BA LLB का छात्र है, जबकि दो अन्य आरोपी भी उसी यूनिवर्सिटी में छात्र है ये चारो आरोपी छात्र अपने यूनिवर्सिटी के साथ नोएडा के अलग अलग शैक्षिक संस्थानों में छात्र छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करते थे जिसके लिए ये लोग स्नैपचैट, टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से अलग अलग लोगो से ड्रग्स मंगवाते थे, इसके द्वारा ड्रग राइडर से इसलिए सप्लाई करवाया जाता था ताकि लगे कि अमेजन या फ्लिपकार्ट से कोई पार्सल आया हो, ये सभी एक पार्सल के 7-8 हज़ार रुपये लिया करते थे।

पुलिस अबतक इस गैंग के 9 लोगो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है वही चार आरोपियों को पुलिस ने फरार बताया है जिसमे एक नाइजीरियन मूल का निवासी भी है बताया जा रहा है नाइजीरियन मूल के निवासी से भी ये लोग गांजा लिया करते थे, पुलिस अब इन चारों के तलाश में जुट गई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *