Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें सात जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शामिल हैं। इस फेरबदल का उद्देश्य प्रदेश में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाना और विभिन्न क्षेत्रों में संतुलन बनाए रखना है। यह कदम प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।
अंकुर अग्रवाल, जो पहले बांदा जिले के एसपी थे, अब सीतापुर जिले के एसपी बनाए गए हैं। अभिषेक यादव को सीतापुर से हटा कर पीलीभीत का एसपी नियुक्त किया गया है। चक्रेश मिश्रा, जो पहले सीतापुर जिले में तैनात थे, अब एएनटीएफ (एंटी-नक्सल टास्क फोर्स) मुख्यालय में भेजे गए हैं। अविनाश पांडेय को पीलीभीत से हटाकर एसएसएफ लखनऊ में सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा, विनोद कुमार, जो पहले अलीगढ़ के एसएसपी थे, उन्हें अब मेरठ का एसएसपी नियुक्त किया गया है। सुधीर कुमार, जो पहले मेरठ के एसएसपी थे, उन्हें अलीगढ़ भेजा गया है। अजय कुमार को मुरादाबाद से हटाकर कानपुर नगर का एसएसपी बनाया गया है, जबकि शिवराज सिंह को कानपुर नगर से मुरादाबाद का एसएसपी नियुक्त किया गया है।
यह फेरबदल राज्य सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन में सुधार लाने और कार्यों की दक्षता बढ़ाने के लिए किया गया है। अधिकारियों के स्थानांतरण से पुलिस विभाग में कार्यकुशलता और समन्वय में सुधार होगा, जो राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा।