Report By-Pawan Sharma Mathura(UP)
यूपी के मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान ईदगाह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आज कमिश्नर सर्वे के मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया गया है वही हिंदूवादी संगठनों ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान के मुख्य प्रवेश द्वार पर भजन कीर्तन कर सर्वे कराये जाने की बात कही है आपको बता दें श्री कृष्ण जन्म स्थान ईदगाह मामला इस समय सुर्खियों में है इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा कमिश्नर सर्वे किए जाने के आदेश के बाद आज 18 दिसंबर को इसकी विस्तृत रूपरेखा तय की जानी थी लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में अपना फैसला रिजर्व रख लिया गया है।
श्री कृष्ण स्थान ईदगाह मामले को लेकर मथुरा में सुगबुगाहट तेज हो गई हैं श्री कृष्ण जन्म स्थान के मुख्य प्रदेश द्वारा पर हिंदूवादी संगठनों ने भजन कीर्तन कर अपनी खुशी का इजहार किया है इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के बाद ही कमिश्नर सर्वे पर कोई कार्य हो सकेगा हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा का कहना है कि मुस्लिम पक्ष जान बूझकर इस मामले को लटकाने चाहता है उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्य हिंदू मंदिर के हैं जो उन्होंने न्यायालय में प्रस्तुत किए हैं उन्होंने कहा कि खसरा खतौनी व अभिलेखों में आज भी श्री कृष्ण जन्म स्थान का नाम दर्ज है उन्होंने कहा कि न्यायालय शीघ्र ही हमारे पक्ष में फैसला देगा।