Report By : Himanshu Garg (Meerut UP)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां कपड़ा कारोबारी से बदमाशों ने 5 लाख की रंगदारी मांगी। इस रंगदारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे बदमाश शाकिर गैंग के बताए जा रहे हैं। बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को धमकी दी है कि 5 लाख रुपए नहीं दिए तो तुझे नहीं छोड़ेंगे। कारोबारी ने वीडियो पुलिस को देते हुए पूरा मामला बताया है और अपने लिए सुरक्षा की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ की कानून व्यवस्था देखिए–
बदमाश एक कपड़ा शोरूम के अंदर घुस गए। कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। पैसा न देने पर कत्ल करने की धमकी दे गए हैं।। pic.twitter.com/Lc4gkmAoEx
दरअसल, मेरठ के कोतवाली इलाके के भगत सिंह मार्केट में शाकिर गैंग के बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी बाबू से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। मामले में जानकारी देते हुए कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वो बुधवार रात भगत सिंह मार्केट से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे रोका। उस पर पिस्टल तानी और कहा कि हमें 5 लाख रुपए दे देना, नहीं तो छोड़ेंगे नहीं।
ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद बदमाशा फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरु कर दी।
वहीं दूसरी तरफ मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।