• Tue. Jan 21st, 2025

UP-राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति पहुँचे ज़िला कारागार,बंदियों को वितरित किये कंबल

यूपी के बिजनौर में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने कहा की नौजवान देश का भविष्य है।और अपने घर का भविष्य भी है।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 80% से अधिक 40 वर्ष की आयु तक के युवा विभिन्न अपराधों में संलिप्त होने के कारण जेलों में बंद है।उन्होंने कैदी युवाओं की संवेदनाओं को जगाने का प्रयास करते हुए कहा कि आपकी एक गलती की सजा पूरे घर को भुगतान पड़ रही है,जिसके कारण माता-पिता उनकी बीवी-बच्चे आर्थिक तंगी के तो शिकार होते ही हैं,समाज में उनको बेइज्जत महसूस किया जाता है।

उन्होंने सभी कैदियों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज से ही अपनी गलतियों का प्रायश्चित करने का प्रयास करें,और किसी भी स्थिति में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे उन्हें फिर जेल में आना पड़े।उन्होंने कहा कि जब तक आप लोग जेल में बंद है अपने-अपने धर्म के अनुसार पूजा अर्चना एवं उनके नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में अंगीकार करने का अभ्यास करें और जेल से जब बाहर जाएं तो पवित्र मन और पवित्र विचारों के साथ एक नए सुसंस्कारिक मनुष्य के रूप में अपने घर में प्रवेश करें।
माननीय मंत्री श्री प्रजापति आज बिजनौर जिला कारागार में ऐसे कैदी जिन्हें कोई मिलने नहीं आता
उन कैदियों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने जेल प्रांगण में तथा महिला बैरक में वृक्षारोपण किया और इस अवसर पर उनके द्वारा महिला बैरक में महिला सिलाई सेंटर का लोकार्पण करने के उपरांत निरीक्षण किया तथा महिलाओं और एवं बच्चों को पौष्टिक आहार की किट वितरित की गई।तदुपरांत उनके द्वारा जिला कारागार में स्थापित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कैदियों से उनका हाल-चाल पूछा गया और उन्हें भी पौष्टिक आहार किट उपलब्ध कराई।कैदियों ने जेल प्रशासन द्वारा उनके साथ अच्छा व्यवहार होना बताया।
कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा कारागार में बंद कैदी जिनके परिजन उनसे मिलने नहीं आते हैं उनको सर्दी से बचाव के लिए कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित किए गए।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान,जेल अधीक्षक दीप्ति श्रीवास्तव जेलर जिला कमांडेंट होमगार्ड सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *