Report By-Asgar Naqi Sultanpur (UP)
उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद शनिवार को सुल्तानपुर पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में वे कांग्रेस पर आक्रमक मुद्रा में दिखे। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कभी कोई प्रधानमंत्री मस्जिद जाता था, कभी मौलाना के पास जाता था। लेकिन कभी कोई प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन करने नहीं आया। न तो उसके बारे में सोचा।
मोदी निषादों के घर गये तब मिली आजादी मंत्री संजय निषाद ने जिला पंचायत स्थित सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आगे कहा कि वैसे तो आजादी के 75 साल हो गये हैं लेकिन हमारे निषादों को आजादी तब मिली जब मोदी निषादों के घर गये। इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने हमारे समुदाय की तरफ, हमारे धर्म की तरफ नहीं देखा। आज ईश्वर की प्रेरणा से ऐसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मिले हैं जो विरासत को बचा रहे।
थी। उन्होंने कहा कि मछुवारों का इतिहास लगभग खत्म हो गया था। रे, ते, से बुलाया जाता था। जिस समुदाय का मैं नेतृत्व कर रहा था उस समुदाय के लोगो के लिए हमें सेवा का अवसर मिला।
आज प्रधानमंत्री योजना के माध्यम से इन मछुवारों को मैने 60 प्रतिशत सब्सिडी दी। फ्री का बीमा है, किसान क्रेडिट कार्ड है और भी बहुत सी योजना है जिनका लाभ इनको मिलेगा। जिन भी मछुवारे भाइयों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होगा उनका 5 लाख तक का इलाज हम मछुआ समाज कल्याण कोष से देंगे। आज इनके लिय मैरिज हाल है। इनके बच्चों के लिए फ्री की शिक्षा है। इनकी कोचिंग की व्यवस्था हो गई है। इनके स्किल डेवलपमेंट के लिए हर साल 50 लाख का खर्च कर रहे है।