Report By- Atish Trivedi Lakhimpur Kheri (UP)
यूपी के लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कस्बा निवासी उदित कटियार ने थर्माकोल का बनाया भव्य राम मंदिर का मॉडल
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह राम मंदिर का भव्य मॉडल 2 वर्षों में बनकर कंप्लीट हुआ है, रोज आना 2 घंटे का समय हम बनाने में लगते थे, 2 साल बाद आज यह बनाकर कर कंप्लीट हो पाया है।
राम मंदिर का भव्य मॉडल देखने के लिए भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह भी उदित कटियार के घर पहुंचे, उदित कटियार ने थर्माकोल से बनाया है राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल और उसे रंग बिरंगी झालरों से सजाया भी है, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद थर्माकोल से बनाए गए भव्य राम मंदिर का मॉडल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जाएगा। काफी संख्या में लोग उदित कटियार के घर पहुंच रहे हैं।