• Mon. Dec 23rd, 2024

UP-मुरादाबाद राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का हुआ समापन, विजेताओं को माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

मुरादाबाद।शहर के पारकर इण्टर कालिज में चल रही 51वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ, समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार, गुलाब देवी पहुंची,जिनका स्वागत अनिल भूषण चतुर्वेदी, निदेषक, उ0प्र0 राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं मनोज कुमार द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, डा. अरूण कुमार दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक, बुद्वप्रिय सिंह, ए0डी0 (बेसिक), शमीम खानम, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राकेश चन्द्र मौर्य वित्त एवं लेेखाधिकारी, बृजेष मैनसल प्रबंधक पारकर इण्टर कालिज, मेजर एस0के0नेथन, प्रधानाचार्य पारकर इण्टर कालिज, द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया। समापन कार्यक्रम में पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान द्वारा विषयः समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बाल वैज्ञानिक प्रदर्षनी आयोजित कर बाल वैज्ञानिकों में विज्ञान के प्रति लगाव एवं वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। बाल वैज्ञानिक अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा के बल पर समाज को आवष्यक पहलूओं से रूबरू होने के साथ समाज उपयोगी उपकरण बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सरकार की मंशा यह है कि प्रदेश का विकास चहुमुखी हो तथा प्रत्येक प्रतिभा का सम्मान हो।माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें की मुरादाबाद के पारकर इंटर कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रदेश के 18 मंडलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिसका आज समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *