Report By-Sanjeev Kumar,Muzaffarnagar (UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में आपसी सौहार्द और भाईचारे को लेकर सभी धर्म के धर्मगुरु एक मंच पर एकत्रित हुए। मेरठ सेवा समाज एवं कारीतास इंडिया के सहयोग से मुजफ्फरनगर जिले में संचालित संवाद परियोजना के अंतर्गत मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में अंतरधार्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्मों के धर्म गुरु व ग्राम प्रधान ,वार्ड मेंबरऔर आपसी भाईचारा और सौहार्द को बढ़ाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शिरकत कीमहमुदिया मदरसा सरवत के द्वारा देश प्रेम और आपसी भाई चारे पर अपने विचार रखे उसके बाद एडवोकेट मनीष गुप्ता वरिष्ठ समाज सेवी ने भी ने भी अपने कार्य और इस संगठन को सहयोग देने के लिए कहा इसके बाद मौलाना आलम(शिया धर्म गुरु)व डा. नजमुल हसन जैदी ने भी मानवता को धर्म से पहले बताया और संस्था के प्रयास की सराहना की । परियोजना समन्वयक कुलदीप त्यागी ने बताया की आज की बैठक एक सफल बैठक रही तथा निष्कर्ष के रूप में ये निकलकर आया की ऐसा मंच जिला स्तर से बढ़कर प्रादेशिक स्तर पर भी बनाया जाए तथा उसके बाद कैरिटास इंडिया के प्रोग्राम ऑफिसर श्री अनिमेष विलियम्स जी ने मेरठ सेवा समाज तथा कैरिटास इंडिया के कार्यों पर प्रकाश डाला और प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सात जिलों में चलाई जा रही संवाद परियोजना के बारे में जानकारी दी और सभी धर्मो का धन्यवाद किया।सभी धर्मो के धर्म गुरु एक मंच पर आकर मानव और मानवता के लिए कार्य करे