• Fri. Nov 22nd, 2024

UP News : अखिलेश की ब्रेकिंग न्यूज़ से BJP में बवाल होना तय ? कहा- ‘भाजपा एक को छोड़ अपने सभी सांसदों के काटने जा रही टिकट…’

ByICN Desk

Feb 2, 2024

Report By : ICN Network (UP News)

समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आज शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन ब्रेक्रिंग न्‍यूज लेकर विधानसभा पहुंचे। अखिलेश की ब्रेक्रिंग न्‍यूज सुनकर BJP पार्टी में हंगामा होने तय है। फिलहाल इसको लेकर BJP के किसी भी नेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। दरअसल, विधान भवन में बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है, भाजपा अपने सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है। एक सांसद को छोड़कर सबके टिकट कट रहे हैं। ऐसा मैंने सुना है कि जिनका टिकट नहीं कट रहा है वे भी अपनी सीट बदलना चाहते हैं।

इस दौरान सपा मुखिया ने दावा किया की उनकी पार्टी जीत के लिए आगे बढ़ रही है। उन्होंने फिर दोहराया पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही एनडीए को हराएगा। पीडीए में 90 प्रतिशत वहीं लोग हैं जो भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हैं। बेरोजगारी से त्रस्त युवा ही भाजपा को हरा देंगे। 10 वर्ष की भाजपा सरकार के बावजूद महंगाई और बेरोजगारी कम नहीं हुई है। किसानों को किए वादे आज भी अधूरे हैं।

‘X’ पर ट्वीट कर लिखा
ब्रेकिंग न्यूज़
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भाजपा उप्र में अपने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काटने जा रही है सिवाय एक को छोड़कर, लेकिन सुनने में आया है वो भी अपनी सीट बदल रहे हैं या फिर किसी सुदूर प्रदेश में एक अतिरिक्त सुरक्षित सीट ढूँढ रहे हैं।

इसीलिए भाजपा उप्र में, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनके वर्तमान सांसदों ने अपनी जेबें भरने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है। इसी वजह से जनता में भाजपा और भाजपाई सांसदों के ख़िलाफ़ बहुत गुस्सा है।। इन विपरीत हालातों को देखते हुए भाजपा में नये प्रत्याशियों की खोज जारी है लेकिन कोई भी हारने के लिए नहीं लड़ना चाहता है, इसी कारण भाजपा की तरफ़ से एक भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पा रहा है।

भाजपा के सांसदों ने कभी अपने क्षेत्र की ओर मुड़ के नहीं देखा… उन्होंने परीक्षा दी नहीं तो रिपोर्ट कार्ड कहाँ से बनेगा… भाजपा के टिकट काटने से पहले जनता ने ही उनका नाम काट दिया है। इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में भाजपाइयों को दाख़िला नहीं मिलेगा।

उप्र की जनता इस बार जुमलेबाजों को नहीं, सच्चा और अच्छा काम करनेवालों को चुनेगी।

अब PDA की एकता जागी
छोड़ के यूपी बीजेपी भागी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *