• Thu. Jan 29th, 2026

उत्तर प्रदेश में 51 PCS अधिकारियों के तबादले

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 51 प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों के तबादलों का फैसला लिया है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में लगभग 30 जिलों के अपर जिलाधिकारी (ADM) स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इस तबादला अभियान का मकसद शासन प्रशासन में सुधार लाना और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना बताया जा रहा है। अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, बरेली, मुरादाबाद, आगरा सहित कई अन्य जिलों के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि जिले और सरकार के बीच बेहतर समन्वय और कार्यकुशलता सुनिश्चित हो सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)