यूपी के श्रावस्ती में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा एवं अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा नवनिर्मित रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम के उद्घाटन के दृष्टिगत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है।वही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस वृहद स्तर पर जनपद की सीमाओं पर कड़ी चेकिंग तथा होटल-ढाबा, सराय तथा ठहरने वाले सम्भावित स्थानों तथा आने वाले रिश्तेदारों एवं परिचितों के साथ-साथ हाईवे पर भी चेकिंग की जा रही हैं।
वही थाना सिरसिया मल्हीपुर की पुलिस नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन चेकिंग की जा रही है। एसएसबी-नेपाल पुलिस एवं एपीएफ के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त रूप से बैठक कर संवेदनशील स्थानों पर निरंतर गस्त जारी है। इसके साथ पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक समेत क्षेत्राधिकारी भी भ्रमणशील हैं।वही पुलिस अधीक्षक के दिये गए निर्देशों के क्रम में जनपद की सीमा से लगने वाले जनपद बहराइच, बलरामपुर तथा गोण्डा से आने-जाने वाले प्रमुख रास्तों पर बैरियर लगाकर प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी प्रमुख तिराहों-चौराहों एवं मार्गाें पर भी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ जनपद में रह रहे किरायेदारों तथा निकट समय में आने वाले रिश्तेदारों एवं परिचितों की भी चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। वही किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों विशेषकर नेपाल सीमावर्ती गांवों पर नजर रखने के लिए खुफिया पुलिस को भी लगाया गया है।