• Mon. May 5th, 2025

UP Police News : CO अनुज चौधरी पर गिरेगी गाज ? योगी सरकार ने क्लीन चिट निरस्त कर दिए दोबारा जांच के आदेश

Report By : ICN Network

UP Police News : उत्तर प्रदेश सरकार ने सीओ संभल अनुज चौधरी को पूर्व में दी गई क्लीन चिट को निरस्त कर मामले की पुनः जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद की गई है। शासन के निर्देशों पर एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने अमिताभ ठाकुर को तीन दिन के भीतर साक्ष्य और कथन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

UP Police News : पूर्व आईपीएस के आरोप
अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी पर आरोप लगाया है कि वे सेवा नियमों और वर्दी अनुशासन का बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चौधरी बिना अधिकृत भूमिका के बयानबाजी करते हैं और पुलिस कार्रवाई में सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और असुरक्षा का माहौल बनता है।

UP Police News : पहले बंद हो चुका था मामला
इस मामले में पहले एएसपी संभल द्वारा जांच कर यह रिपोर्ट दी गई थी कि जुमा अलविदा, होली और ईद जैसे त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हुए और शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। इस आधार पर केस को बंद कर दिया गया था। हालांकि, अमिताभ ठाकुर ने इस जांच पर आपत्ति जताते हुए डीजीपी को पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि शिकायतकर्ता का पक्ष सुने बिना क्लीन चिट देना नियमों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए।

UP Police News : शासन ने स्वीकार की मांग
अब शासन ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मामले को पुनः खोला है। गौरतलब है कि सीओ अनुज चौधरी पूर्व में जामा मस्जिद विवाद को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। उनके बयानों पर सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *