अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी पर आरोप लगाया है कि वे सेवा नियमों और वर्दी अनुशासन का बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चौधरी बिना अधिकृत भूमिका के बयानबाजी करते हैं और पुलिस कार्रवाई में सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और असुरक्षा का माहौल बनता है। UP Police News : पहले बंद हो चुका था मामला
इस मामले में पहले एएसपी संभल द्वारा जांच कर यह रिपोर्ट दी गई थी कि जुमा अलविदा, होली और ईद जैसे त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हुए और शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। इस आधार पर केस को बंद कर दिया गया था। हालांकि, अमिताभ ठाकुर ने इस जांच पर आपत्ति जताते हुए डीजीपी को पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि शिकायतकर्ता का पक्ष सुने बिना क्लीन चिट देना नियमों के खिलाफ है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए। UP Police News : शासन ने स्वीकार की मांग
अब शासन ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मामले को पुनः खोला है। गौरतलब है कि सीओ अनुज चौधरी पूर्व में जामा मस्जिद विवाद को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। उनके बयानों पर सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं।