यूपी के प्रयागराज में सालभर से चल रही कोशिश के बाद प्रयागराज समेत प्रदेश के चार नगर निगम नए वित्तीय वर्ष में बांड जारी करेंगे। प्रयागराज के साथ वाराणसी, कानपुर और आगरा नगर निगम बांड जारी करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।वर्तमान में चारों नगर निगमों प्रस्तावित बांड की एजेंसियां रेटिंग कर रही हैं।
रेटिंग में बांड लाने वाले नगर निगमों की वित्तीय स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इसमें नगर निगम के मूलधन और ब्याज भुगतान करने की क्षमता को भी एजेंसियां देख रही हैं। रेटिंग एजेंसियों का काम पूरा होने के बाद शासन स्तर से नगर निगमों को बांड जारी करने का निर्देश जारी होगा।क्या बोले नगर निगम अधिकारी -नगर निगम प्रयागराज के मुख्य वित्त अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि बैंड के जरिए बाजार से 50 करोड रुपए जताने की योजना तैयार की है अन्य तीन नगर निगमन ने भी अपने-अपने बांध के लिए अलग-अलग राशि तय की है। रेटिंग एजेंसी में ही सबका आकलन कर रही है चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम माह तक बांड की सभी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।