Report By-Deepanshu sharma Saharanpur(UP)
यूपी के सहारनपुर में मौसम बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु बच्चों का समय से कराए वैक्सीनेशन – डॉक्टर रिक्की चौधरी
मौसम में बदलाव से सामान्य लक्षणों जैसे की भरी हुई नाक , छींकना खांसी, खुजली, या गले में खराश , पानी वाली आंखें , बुखार आदि के साथ संक्रमण रोग फैलता है । मौसम का बदलना एक खूबसूरत अनुभव है । ज्यादा लोग मौसम के बदलने पर बीमार पड़ने लगते हैं । खासकर बच्चों को एलर्जी और इन्फेक्शन से सर्दी खांसी जैसी कई समस्याएं हो जाती है ।
ज्यादातर बच्चे मौसमी परिवर्तन होने पर फ्लो या सर्दी के संपर्क में आ जाते हैं । जिसको लेकर सहारनपुर के मशहूर हॉस्पिटल नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ गायत्री चाइल्ड केयर सेंटर के डॉक्टर रिक्की चौधरी का कहना था कि मुख्यतः बच्चों में सर्दी की वजह से फ़्लू एवं विंटर डाइरिया फैलता है । जिसको लेकर बच्चों को सर्दी से बचा कर रखें। और जो सरकार द्वारा समय-समय पर वैक्सीनेशन कराया जाता है , वह बच्चों का जरूर करवाना चाहिए । विंटर डायरिया से बचने के लिए सरकारी अस्पताल में रोटा वायरस पिलाया जा रहा है वह बच्चे को जरूर पिलाएं । यह सुविधा सरकार द्वारा निशुल्क दी जा रही है । अगर इसके बाद भी दिक्कत बढ़ती है तो नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर सलाह जरूर ले ।